Sunday, September 6, 2009

पवन तूफान युवा कवि और पत्रकार
मुझे आज ब्लाग जगत को यह सूचना देते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि अपने साथी और अनुज पवन तूफ़ान को एक पत्रकार के रूप मे मात्र सत्ताइस वर्ष की उम्र में मान्यता मिल गयी है. वेब पत्रिका वाइस आफ इंडिया से पूरा समाचार साभार यहां प्रस्तुत है- संजीव गौतम

पांच मंडल के पत्रकारों को मान्यता की हरी झंडी
साफ दिखा दैनिक अखबारों का दबदबा, चैनलों के इक्का-दुक्का पत्रकारों को ही नसीब हुई मान्यता
लखनऊ। (वीओएम स‌ंवाददाता) उत्तर प्रदेश स‌रकार की तरफ स‌े राज्य के पत्रकारों को दी जाने वाली प्रेस मान्यता के तहत पांच मंडल के पत्रकारों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। लखनऊ मंडल के तहत हरदोई जिले स‌े पांच पत्रकारों के आवेदन पत्रों पर विचार किया गया। इनमें स‌े 3 को मान्यता मिली है। इनमें रंजीत कुमार स‌िंह, पीटीआई, कलीमुल्ला फारुकी, उर्दू दैनिक अवधनामा और प्रेमेंद्र कुमार, दैनिक स्पष्ट आवाज का नाम शुमार है। रायबरेली 13 पत्रकारों के आवेदन थे, जिनमें स‌े तीन को मान्यता मिली। ये हैं विजय यादव, दैनिक वारिस-ए-अवध, स‌ंजय मौर्या, वॉयस ऑफ लखनऊ, राजेश त्रिवेदी, संपादक, स‌ाप्ताहिक दुस‌ेरा टाइम्स। स‌ीतापुर स‌े तीन पत्रकारों के नाम थे, जिनमें 2 पत्रकार, ऋषि गुप्ता, पीटीआई और स‌ुरेश स‌िंह, स‌ंपादक स‌ाप्ताहिक लोहिया क्रांति को मान्यता दी गई है। उन्नाव में 15 पत्रकार मान्यता की दौड़ में थे, लेकिन महज तीन को मान्यता नसीब हुई है। इनमें रवींद्र बहादुर स‌िंह, वॉयस ऑफ लखनऊ, अबरारहुसैन, रोजाना राष्ट्रीय स‌हारा (उर्दू दैनिक), स‌ंतोष कुमार मिश्रा, आकाशवाणी का नाम शामिल है।
लखनऊ शहर स‌े तीन तरह के आवेदन पत्र मान्यता के लिए रखे गए थे। पहली श्रेणी में डेस्क में काम करने वाले 18 पत्रकारों के आवेदन थे। इनमें स‌े किसी को भी मान्यता नहीं दी गई। दूसरी श्रेणी स‌ाप्ताहिक अखबारों की थी। इसमें स‌े 69 आवेदन पत्र रखे गए थे। स‌ाप्ताहिक अखबारों के 69 में स‌े स‌िर्फ 8 पत्रकारों को ही मान्यता दी गई है। इन खुशनसीब पत्रकारों में हैं, मोहम्मद बोनिक खान, स‌ाप्ताहिक फ्रैंड स‌मय, अनीता स‌हगल, तिरंगा टाइम्स, त्रिभुवन स‌िंह, साप्ताहिक अरुण शंकर, स‌हकार हसन अंजुम, स‌ा. ज्वाइंट ब्यूरो, रमेश स‌ैनी, निष्पक्ष वंदना विचार, अवधेश, स‌ा.कृषि चर्चा, अजय भल्ला, स‌ा. स्कॉलर टाइम्स, बाबूराम शर्मा, सा. प्राणी भावना।
तीसरी श्रेणी दैनिक अखबारों के पत्रकारों की थी। इस‌के तहत 39 आवेदन रखे गए थे। दैनिक अखबारों के 39 में से स‌िर्फ 6 पत्रकारों को ही मान्यता नसीब हो स‌की। इनमें मनीष चंद्र पांडे, हिंदुस्तान टाइम्स, द्वारिका प्रस‌ाद शुक्ला, स्वतंत्र भारत, रीता झिंगरन, गांडीव, स‌ुनील दिवाकर, दैनिक स‌ुख उपकार, कमेंद्र प्रताप स‌िंह, तरुण मित्र और ईटीवी के एहतेशाम स‌िद्दिकी के नाम शामिल हैं।
फैजाबाद मंडल के तहत फैजाबाद जिले स‌े 21 पत्रकारों के आवेदन मान्यता के लिए पेश किए गए थे। इनमें स‌े 9 पत्रकारों को मान्यता मिली है। ये हैं राजेंद्र स‌ोनी, आकाशवाणी, राजीव ओझा, दैनिक जागरण, नरेंद्र कुमार तिवारी, राष्ट्रीय स्वरूप, नरेंद्र बहादुर स‌िंह, दैनिक त्रिगुट, मो, इफ्तिखार, दैनिक अवधनामा (उर्दू), शरद शर्मा, अयोध्या स‌ंवाद, आनंद स्वरूप गौड़, दैनिक अवध लीडर, बलबीर स‌िंह, आज तक और ईटीवी के कृष्ण कुमार पांडेय। बाराबंकी स‌े पांच पत्रकारों के नाम थे, जिनमें दो पत्रकार कृष्ण पाल तिवारी, अमर उजाला और लखन लाल मौर्य, स्वतंत्र चेतना को मान्यता दी गई है। स‌ुल्तानपुर से भी पांच पत्रकारों के नाम दौड़ में थे, जिनमें स‌े तीन पत्रकार राज खन्ना जनसत्ता-दिल्ली, रमाकांत तिवारी, अमर उजाला, दर्शन साहू, आकाशवाणी को मान्यता दे दी गई। अंबेडकर नगर स‌े तीन पत्रकारों के आवेदन थे, जिनमें दो पत्रकार मोहम्मद इश्तियाक, वॉयस ऑफ लखनऊ और अमृत प्रभात के कमर हसनैन को मान्यता मिली।
कानपुर मंडल के तहत फर्रूखाबाद जिले स‌े चार पत्रकारों के नाम आए थे। इनमें स‌े दो पत्रकार विपिन कुमार स‌क्सेना, यूएनआई और अमर उजाला के राजीव शुक्ला को मान्यता मिली है। कानपुर शहर स‌े 31 पत्रकारों के नाम दौड़ में थे, लेकिन स‌िर्फ 10 को मान्यता मिली। ये हैं राजवीर स‌िंह, हिंदुस्तान, कमल चड्ढा, यूनिवर्सिटी एक्सप्रेस, आशीष पांडे, ईटीवी, आशीष कुमार यादव, कैमरामैन-ईटीवी, कौटिल्य स‌िंह, इंडियन एक्सप्रेस, स‌ैय्यद असद अख्तर, एक स‌ाप्ताहिक, अरुण कुमार पांडे, स‌ा. शिक्षणेत्तर, स‌र्वेश कुमार स‌ूर्यवंश, स्वतंत्र पत्रकार और उत्तम कुमार मिश्रा, स्वतंत्र चेतना। इटावा स‌े 13 पत्रकारों के नाम आए, लेकिन मान्यता स‌िर्फ तीन पत्रकारों मुनव्वर अली, फोटोग्राफर-डीएलए, गरिमा स‌िंह, देशधर्म, आनंद स्वरूप त्रिपाठी, आकाशवाणी को ही नसीब हुई। कन्नौज स‌े चार पत्रकार मान्यता की रेस में थे, लेकिन इकलौता ऎसा जिला है जहां स‌े किसी पत्रकार को मान्यता नहीं नसीब हो स‌की। औरैया स‌े चार आवेदनों में स‌े तीन को मान्यता की हरी झंडी दिखाई गई। ये हैं स‌ंतोष पाठक, अमर उजाला, उमेश कुमार दुबे, राष्ट्रीय स्वरूप, मनोज कुमार, आकाशवाणी। कानपुर देहात स‌े महज दो पत्रकार आकाशवाणी के राजेश श्रीवास्तव और अनुराग शुक्ला,स‌ंपादक स‌त्ता एक्स‌प्रेस के नाम थे जिन्हें मान्यता दे दी गई।
झांसी मंडल के तहत आने वाले ललितपुर जिले स‌े चार पत्रकारों के नाम आए जिनमें, सिर्फ एक अनिल कुमार चौबे, आकाशवाणी को मान्यता मिली है। इसी मंडल के उरई जिले के आठ में स‌े सिर्फ एक स‌ुनीता स‌िंह आकाशवाणी के हिस्से में मान्यता आई है। झांसी जिले स‌े स‌ात पत्रकारों के नाम थे, जिनमें 6 को मान्यता मिल गई। ये हैं विकास कुमार, आकाशवाणी/दूरदर्शन, डॉ. श्यामजी मिश्र, डीएलए, पवन कुमार गुप्ता, स्वदेश, पवन कुमार बोहरे, दैनिक जागरण, कमल जैन, लोकमत। स‌ात में स‌े ही दो आवेदन क्रमश: कुमार भवानंद झा और अतुल शर्मा अमर उजाला स‌े थे, जिनमें स‌े एक को मान्यता देने का फैसला हुआ। दोनों में स‌े मान्यता उन्हें ही दी जाएगी जिनके नाम की स्वीकृति स‌ंपादक की तरफ स‌े होगी।
चित्रकूट धाम मंडल के हमीरपुर जिले स‌े सात पत्रकारों में स‌े दो, शिव कुमार, आकाशवाणी और मेहर मधुर निगम, दूरदर्शन को मान्यता दी गई है। बांदा जिले स‌े 13 पत्रकारों के आवेदन थे, जिनमें प्रवीण कुमार निगम, दूरदर्शन/आकाशवाणी के अलावा बबेरू के मुरलीधर चौरसिया को तहसील स्तर की मान्यता दी गई है। महोबा जिले स‌े तीन पत्रकारों के नाम थे, जिसमें सिर्फ एक नईमुर्रहमान, अमर उजाला को मान्यता मिली है। इसके अलावा चित्रकूट से आए नौ आवेदनों में स‌े स‌िर्फ दो, स‌ुरेंद्र अग्रहरि, दैनिक न्यायाधीश, अश्वनि कुमार चौरसिया, दूरदर्शन के लिए मान्यता की स‌िफारिश की गई है।

Friday, May 1, 2009

सत्ता पाकर पागल हो गयी.
व्हिस्की भी गंगाजल हो गयी.


मंत्री जी की कृपा हुई तो,
कुटिया भी विंध्याचल हो गयी.


दिन भर उसके साथ रहा मैं,
बस्ती में क्यों हलचल हो गयी
.

Saturday, April 25, 2009

मैं न कभी होता दुखी, पर मन का सब दोष.
ये न कभी भी कर सका, थोड़े में संतोष.